जिले में अभी तक कोरोना पॉज़िटिव मरीज नही: जिलाधिकारी फर्रुखाबाद
रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद: जिले में कोरोना को लेकर जंग जारी है| लेकिन जिला प्रशासन के सार्थक प्रयास से सफलता भी लगातार मिल रही है| जिसके परिणाम रस्वरूप अभी तक जिला कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित है| दरअसल बीते दिन कायमगंज से एक, मेरापुर के एक मरीज और सेना के एक सूबेदार और एक रिक्रूट के सेम्पल जाँच के लिए बीते दिन कोरोना की जाँच के लिए भेजे गये थे| बुधवार को रिक्रूट सहित तीन की रिपोर्ट निगेटिब आयी| इसके साथ ही सूबेदार की रिपोर्ट अभी नही आयी है| उसकी दोबारा जाँच के लिए सेम्पल भेजा जायेगा.
लेकिन बुधवार शाम को सूबेदार के कोरोना पॉजिटिव होनें की चर्चा सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी| जिससे जिले में हड़कंप मच गया है| लोहिया अस्पताल की मुख्य चिकित्साधिकारी फर्रुखाबाद डॉ. चंद्रशेखर ने बताया है कि अभी सूबेदार की रिपोर्ट नही आयी है| उनकी दोबारा जाँच के लिए सेम्पल भेजा जा रहा है|
वही जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार देर शाम बताया कि जनपद में अभी तक एक भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नही है| उन्होंने कहा कि सीएमओ को निर्देश दिये गये है कि लोहिया अस्पताल में जिस स्वास्थ्य कर्मी नें कोरोना पॉजिटिव मरीज होनें की भ्रामक सूचना फैलायी है उसके खिलाफ तत्काल जाँच कर निलम्बन की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|