चौकी इंचार्ज खमरिया गरीबो असहायो के बने मसीहा
प्रदीप दूबे “विक्की”
औराई, भदोही। भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह का कुशल नेतृत्व व कड़ी मेहनत के साथ अथक प्रयास किया जा रहा है पुलिस 24 घंटे अपनी ड्यूटी निभा रही है आप सब की सुरक्षा के लिए। लॉकडाउन में अपनी जान हथेली पर रखकर पुलिस अपने परिवार व परिजनों से दूर रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं । खमरिया चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह अपनी टीम के साथ लॉक डॉउन का पालन कराने के साथ-साथ गरीब बस्तियों में जाकर के खाना पैकेट वितरित मास्क मुहैया करा रहे है
जिससे हमारे क्षेत्र में कोई भी गरीब बिना खाने का ना सो पाए । खमरिया चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए अपने पुलिसकर्मियों के साथ खमरिया में रह रहे गरीब असहाय परिवार वालों गरीबों के बीच जाकर खाने के पैकेट व मास्क वितरित करें। और साथ ही उन लोगों को हिदायत दी की लॉक डाउन का पालन करें। और बिना वजह इधर उधर घर से कहीं भी ना निकले घर में रहें सुरक्षित रहें हमेशा मास्क का उपयोग करें। और खाने-पीने की समस्या होने पर सीधे मुझसे संपर्क करें।
पुलिस आपकी मित्र हैं, हमेशा आप सब क्षेत्र वासियों के दुःख सुख में साथ निभाती है। पुलिस आपकी सेवा में सदैव ततपर हैं। चौकी इंचार्ज खमरिया रणविजय सिंह ने कहा कि सभी क्षेत्रवासी कोरोना वायरस जैसे महामारी से लड़ने के लिऐ लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस का पालन करें जो कि सबसे बड़ा बचाव है यही हमारी सब क्षेत्रवासियों से अपील है