श्री रामलीला कमेटी द्वारा वार्ड 37 के सभी सफाई कर्मचारियों को दिया गया राशन
गौरव जैन
रामपुर। वार्ड 37 में श्री सनातन रामलीला कमेटी कोसी मंदिर मार्ग रामपुर द्वारा लॉक डाउन के चलते रोजाना बने हुए भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को पहुंचाए जा रहे थे। अब गर्मी के चलते भोजन खराब होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं जिसके चलते कमेटी के सदस्यों ने बना हुआ भोजन वितरण करने का फैसला स्थगित कर दिया तथा कमेटी के सौजन्य से वार्ड सभासद दिनेश कुमार रस्तोगी द्वारा वार्ड के सभी 20 सफाई कर्मचारियों के परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध करवाया गया।
जिसमें आटा, चावल, तेल, दाल, नमक, मिर्च, आलू उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिव हरि गर्ग ने बताया कि लॉक डाउन शुरू होने से अब तक भोजन मोहल्ला कूचा देवी दास में कमेटी के सदस्यों की देखरेख में बनवाया जाता था तथा भोजन की क्वालिटी को कमेटी के सदस्यों द्वारा खुद चेक किया जाता था क्योंकि हमारा मानना है कि जो भोजन आप स्वम खा सको उसी तरह का भोजन का वितरण होना चाहिये। भोजन बनवाते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता रहा है। इस अवसर पर शिवहरि गर्ग , वीरेंद्र गर्ग, राजीव गर्ग, पंकज गर्ग, राजेश कुमार अग्रवाल, योगेश कुमार अग्रवाल, अतुल कुमार, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहें।