एसडीएम ने की राशन वितरण की जांच में पकड़ी धांधली
वरुण जैन
स्वार। लॉक डाउन के चलते स्थानीय प्रशासन ने राशन वितरण पर नजर बनाए रखी। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने एक कोटाधारक द्वारा काम राशन वितरण पर जमकर फटकार लगाई। साथ ही कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी।
लॉक डाउन के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने अंत्योदय कार्ड धारक के साथ जॉब कार्ड धारक व रजिस्टर्ड श्रमिकों को मुफ्त राशन की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। जिसकी पूरी निगरानी के लिए उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने कई टीमें तैयार की। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता ने क्षेत्र खुद जाकर भी वितरण की जाँच की। जांच के दौरान अधिकतर दुकानों पर वितरण सही पाया गया।
लेकिन नानकार रानी के कोटा डीलर 4 किलो यूनिट राशन वितरित करते पाया गया। जिस पर उपजिलाधिकारी ने कोटा डीलर की जमकर फटकार लगाई। जिन कार्ड धारकों को कम राशन दिया गया था उन्हें दोबारा बुलाकर पूरा राशन दिलवाया। शिकायत ये भी पाई गई कि कोटा धारक गेहू के दाम भी अधिक वसूल रहा था। जिसके बाद उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता का पारा ओर चढ़ गया। उपजिलाधिकारी ने कोटा डीलर को कार्रवाई करने के लिए पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है।