एसडीएम ने लॉक डाउन के उल्लंघन पर की कार्रवाई
वरुण जैन
स्वार। उप जिलाधिकारी ने लॉक डॉन का उल्लंघन करने पर देर रात दुकानों पर छापामार कार्रवाई की इस दौरान दो दुकाने खुली पाई गई इसके साथ ही दुकानों पर पॉलिथीन भी बरामद की गई जिस पर उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए 90000 का जुर्माना वसूल किया। उपजिलाधिकारी की छापामार कार्रवाई से नगर के सभी दुकानदारों में हड़कंप मचा है।
शासन प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद भी कुछ दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर अपनी दुकानों पर भीड़ जमा रखते हैं।
मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी को मिली तो उन्होंने देर रात क्षेत्र के उपनगर मसवासी चौकी क्षेत्र के बिजारखाता में दो थोक विक्रेताओं की दुकान पर छापा मार कार्यवाही की। उपजिलाधिकारी ने देखा कि देर रात भी दुकानें खुली हुई थी। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जमा थी। दुकान की तलाशी ली गई तो इस दौरान पॉलिथीन भी बरामद की गई। जिस पर उपजिलाधिकारी ने प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग करने ब्लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 65000 का जुर्माना वसूल किया।
इसके अलावा एक और दुकानदार से लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 25000 का जुर्माना वसूल किया गया। उप जिलाधिकारी ने छापामार कार्रवाई में कुल 90000 रुपये का जुर्माना वसूल किया। उपजिलाधिकारी की छापामार कार्रवाई से नगर के सभी दुकानदारों में हड़कंप मचा है।