शराब की बोतल को लेकर दारोगा जी कर थे छीना झपटी, वीडियो वायरल हुआ और खुल गई पोल
गोपाल जी
पटना. शराब की बोतल के लिए छीना-झपटी करते हुए एक दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के एसपी ने कार्रवाई करते हुए दारोगा और उसके साथ शामिल चौकीदार को गिरफ्तार करने का आदेश दिया जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना बिहार के बांका जिले की है जहां थाना (बांका जिला) के एक दारोगा रामप्रीत पासवान का वीडियो सोमवार की शाम शराब खरीदते हुए वायरल हो गया। वीडियो किसी ने एसपी को शेयर किया। वीडियो में दरोगा के साथ एक चौकीदार भी बताया जाता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के आदेश के बाद बांका पुलिस ने शराब खरीदने वाले दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चौकीदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दारोगा द्वारा शराब की बोतल के साथ छीना झपटी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने घटना की जांच कर घटनास्थल का सत्यापन करते हुए घटनास्थल समुखिया मोड़ से देसी शराब सहित शराब का बोतल बरामद किया गया है। इस मामले में बाँका थाना में कार्यरत दारोगा रामप्रीत पासवान व थाना के एक चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। 24 घंटे में आरोप पत्र समर्पित कर दी जाएगी तदोपरांत अनुशासनिक कार्रवाई भी की जायेगी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बांका थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रामप्रीत पासवान बांका थाना के ही एक चौकीदार के साथ सोमवार की शाम समुखियामोड़ मैदान के पास शराब खरीद रहा था। इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कुछ लोगों ने इस बीच दारोगा को पकड़ा भी लेकिन वह लोगों से हाथ छुड़ा कर भाग निकला। वीडियो एसपी के हाथ लगा।
इस संबंध में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने उक्त दारोगा और चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच के लिए एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर आरोपी पर कार्रवाई करेगी।