थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने रखी ड्रोन कैमरे से निगरानी, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। ट्रोनिका सिटी पुलिस कोविड 19 (कोरोना महामारी) के चलते क्षेत्र वासियो से लॉक डाउन का पालन कराने के लिये हर सम्भव प्रयास करती रहती है। क्षेत्र में गश्त के अलावा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो से पुलिस सख्ती से निपट रही है और लगातार मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई भी कर रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश चंद राणा व पुस्ता चौकी प्रभारी राम मेहरसिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों कासिम बिहार ,खुशहाल पार्क ,रामपार्क ,आजाद इन्कलेव ,पूजा कॉलोनी ,निशांत कॉलोनी ,दौलत नगर आदि में गश्त के साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।थाना प्रभारी ने कहा कि ड्रोन कैमरे की फुटेज के आधार पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना महामारी के दौरान कोई भी अनावश्यक घरो से बाहर न निकले ,जरूरी कार्य हो तो मास्क व गमछे से मुँह ढककर निकले। उन्होंने कहा कि रेहड़ी ठेली वालो को केवल 2 बजे तक फल सब्जी बेचने व किराना की दुकानों को 4 बजे तक की खोलने की इजाजत है। कुछ भी खरीददारी करते या बेचते समय शोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखे और बिना मास्क व गमछे के कुछ भी नही बेचे और न खरीदे।