उपभोक्ताओं को डरा धमका कर राशन मानक से कम वितरण एवं अंत्योदय कार्ड पर मूल्य प्राप्त कर राशन वितरित कर करने में दो गिरफ्तार
गौरव जैन
अजीमनगर। दिनांक 01-04-2020 को समय 13:20 बजे उपजिलाधिकारी सदर के निर्देशन में ग्राम खोद-1 ब्लॉक सैदनगर के उचित दर विक्रेता सिकंदर की उचित दर दुकान का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान दुकान खुली पाई गई। मौके पर विक्रेता सिकंदर, बब्बू पुत्र नसरुद्दीन एवं उसका कथित चचेरा भाई जहूर पुत्र कमर अली वितरण करते हुए पाए गए। दुकान पर उपस्थित कार्ड धारकों से खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी की गई।
कार्ड धारकों द्वारा बताया गया कि शासनादेशानुसार कोरोनावायरस महामारी के दृष्टिगत अंत्योदय लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण किया जाना है। सिकंदर, बब्बू पुत्र नसरुद्दीन तथा चचेरा भाई जहूर पुत्र कमर अली द्वारा उपभोक्ताओं को डरा धमका कर राशन मानक से कम वितरण एवं अंत्योदय कार्ड पर मूल्य प्राप्त कर राशन वितरित कर रहे थे। इस संबंध में दिनांक 01-04-2020 को थाना अजीम नगर रामपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 73/ 20 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा 269, 506 भादवि बनाम. सिकंदर आदि 03 नफर पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 02-04-2020 को थाना अजीम नगर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित चल रहे दो अभियुक्तगण को मंगल बाजार खोद से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम है पता बब्बू पुत्र नसरुद्दीन, जहूर पुत्र कमर अली निवासी उपरोक्त है।