गाजीपुर में मिला एक और कोरोना संक्रमित, मुंबई से बाइक चला कर आया था गाजीपुर
शहनवाज़ अहमद
गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के फतेउल्लाहपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिले से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप की स्थिति पैदा हो गई है। कई दिनों की शांति के बाद एक और कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की भागदौड़ बढ़ गई है।
बताते चले कि गाजीपुर में 6 कोरोना पॉजिटिव केस थे, जिनकी रिपोर्ट बाद में निगेटिव आ गई थी। सभी ने कोरोना को मात दे दिया था। जिसके बाद एक यह नया केस सामने आया है। संक्रमित युवक के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि वह मुंबई से गाजीपुर अपने घर बाइक से आया था। स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डाक्टर के के वर्मा ने बताया कि बाहर से आ रहें लोगों की तकरीबन 1000 हजार जाच सेम्पलिंग की जिसकी जाचं रिपोर्ट अभी आनी है लेकिन सभी को तब तक क्वांटीन किया गया है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को नंदगंज थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति जो मुंबई से बाईक से चलकर गाजीपुर आया था। स्वास्थ्य विभाग कमियों की टीम द्वारा उसकी सैंपलिंग ली गई थी, जिसकी जाच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमित युवक के इलाज की तैयारी शुरू हो गई है। वही साथ ही साथ संक्रमित युवक की ट्रेवेल हिस्ट्री के साथ कॉन्टैक हिस्ट्री भी जाँची जा रही है।