मोबाइल मेडिकल वैनों से ग्रामीण क्षेत्रों में डोर स्टेप पर रियायती दरों पर दवाइयों की कराई जा रही उपलब्धता
गौरव जैन
रामपुर। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एनबीएसी क्राइम प्रिवेंशन एवं ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन संस्था द्वारा जनपद में संचालित तीन मोबाइल मेडिकल वैनों से ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को डोर स्टेप पर रियायती दरों पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा लॉक डाउन के दौरान आमजन की हर समस्या का त्वरित निराकरण कराने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरतमंदों तक त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित कराना एक सराहनीय कदम है। एनबीएसी क्राइम प्रिवेंशन एवं ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एनके सिंह ने बताया कि जनपद के विकासखंड मिलक, शाहबाद एवं चमरौआ के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 300 से अधिक लोगों को डोर स्टेप पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा चुकी है।
संस्था द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल वैन के द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण के दौरान आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एमआरपी पर 30 प्रतिशत की छूट देकर दवाइयां दी जा रही हैं। ऐसी दवाइयां जो मोबाइल मेडिकल वैन में उपलब्ध नहीं होती हैं उनकी आपूर्ति अगले दिवस में की जाती है इसके अलावा वैन में विशेषज्ञ भी उपस्थित रहते हैं जो लोगों की स्वास्थ्य संबंधी सामान्य समस्याओं का निदान भी करते हैं।