बैंक कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य
कमलेश कुमार
अदरी(मऊ). बैंक कर्मियों द्वारा केन्द्रीय संगठन एआईजीबीईए-एआईजीबीओए के आह्वान पर 11 से 16 मई 2020 तक काला बिल्ला लगा कर भेद-भाव से विरुद्ध विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि एनआईटी अवार्ड के तहत प्रायोजक बैंककर्मी के समान वित्तीय लाभ पाने का हकदार है, परन्तु कोरोना महामारी के बीच काम करने के एवज में बहुत लिखा पढी करने के बाद मात्र एक महिने का अग्रिम वेतन दिया गया।
इसके अलावा उनका कहना है कि कोरोना महामारी से मृत्युपरांत उत्तराधिकारी को मिलने वाले 20 लाख के बीमा राशि भुगतान, प्रायोजक बैंक के समान लॉकडाउन अवधि में कार्य करने के एवज में प्रति छह कार्य दिवस के लिए एक दिन का विशेष वेतन का प्रोत्साहन राशि, अल्टरनेट डे बैंकिंग की सुविधा, उपयुक्त स्टाफ को अपने निवास से कार्य करने की सुविधा और स्पेशल लीव आदि के लाभ से हमें वंचित रखा गया है। यही नहीं बैंक विलय की अधिसूचना के प्रावधानों की अनदेखी कर पूर्व से मिल रहे आर्थिक लाभ को भी वापस ले लिया गया है। इन्ही शिकायतों के तहत बैंक कर्मियों ने बाजू पर काली पट्टी बाँध कर काम किया।