भारत में जारी है कोरोना का कहर, संक्रमितो की संख्या हुई 50 हजार के पार, पिछले तीन दिनों में आये दस हज़ार नये मामले
आफताब फारुकी
नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 50 हजार के पार पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज बुद्धवार शाम को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 50,545 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए हैं इसमें 1650 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है और 14 हज़ार से अधिक लोग अब तक इस बिमारी से ठीक हो चुके है। वही इस दौरान गुजिस्ता मात्र तीन दिनों में ही दस हज़ार से अधिक मामले प्रकाश में आये है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 16758 मामले हैं। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 1233 मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं, मुंबई देश का ऐसा एकमात्र ऐसा शहर है जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार कर चुका है। मुंबई में कोरोनावायरस के 10714 मामले हैं।
महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा मामले हैं। गुजराज में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6200 से ज्यादा है। इसके बाद दिल्ली का नंबर आता है, जहां संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार से अधिक है। वहीं, दिल्ली के बाद तमिलनाडु में 4 हजार से ज्यादा मामले हैं।