कोरोना वायरस – वाराणसी है रेड ज़ोन में, जाने पूर्वांचल के अन्य जिलो में किस जिले को मिला कौन ज़ोन
महताब आलम
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के ज़ोन पद्धति में वाराणसी को रेड ज़ोन में रखा गया है। अभी तक 14 दिन तक नया केस नहीं आने पर जिले को रेड से आरेंज और फिर अगले 14 दिनों तक केस नहीं आने पर ग्रीन जोन जिलों में रखा जाता था। केंद्र सरकार की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार पूर्वांचल का 1 जिला रेड जोन में है। ऑरेंज जोन में 5 जिले और ग्रीन जोन में 3 जिले हैं।
मगर बदली व्यवस्था और संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच केंद्र सरकार ने रेड जोन से ग्रीन जोन में जिलों को रखने के मानक बदले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन की ओर से जारी पत्र के अनुसार अब 28 दिन के बजाय 21 दिन तक कोरोना वायरस से संक्रमित का नया केस नहीं आने वाले जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में कर दिया जाएगा।
वाराणसी को रेड जोन में स्थान का जिला है, जबकि ओरेंज ज़ोन में आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, भदोही को स्थान मिला है। वही ग्रीन ज़ोन में बलिया, चंदौली, सोनभद्र को स्थान मिला है।