केरोना से बचाव हेतु लोगों में जागरूकता जगा रही मेरठ के कनोहर लाल महिला महाविद्यालय की डॉ वेणु वनिता
करिश्मा अग्रवाल
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ता प्राचार्या डॉ किरण प्रदीप के निर्देशन में कोरोना महामारी कोविड-19 की इस लड़ाई को जीतने के लिए समाज एवं महाविद्यालय की छात्राओं आदि को सचेत करने के लिए सोशल मीडिया द्वारा जागरूकता फैलाने में सफल एवं रचनात्मक कार्य कर रही हैं।
सांस्कृतिक परिषद की समन्वयक एवं संगीत तबला की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वेणु वनिता भी संगीत वीडियोस एवं ज्ञानवर्धक सामग्री से फेसबुक व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया के द्वारा अपील कर समाज में जागरूकता फैला रही हैं ।कोरोना से संबंधित जानकारियों से परिपूर्ण संगीतमय गानों को उन्होंने अपना माध्यम बनाया है। इसके अलावा बच्चों के लिए भी कुछ वीडियो उन्होंने शेयर किए हैं,जिससे बच्चे इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर अपना बचाव कर सकें।
इसके अलावा डॉ वेणु वनिता ने मोबाइल वीडियो कॉलिंग एवं कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा भी अपनी छात्राओं, कॉलेज कर्मचारियों और अन्य परिचितों को आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करवाया। महाविद्यालय के सभी विभागों द्वारा भी ऐसा ही प्रयास किया जा रहा है।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स रेंजर्स भी इसके लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं। प्राचार्य जी के सृजनात्मक एवं सफल निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी ऑनलाइन आयोजन करवाया जा रहा है,जिससे कोविड-19 से बचाव एवं संक्रमण को रोकने के लिए समाज में अधिक से अधिक जानकारी दी जा सके।