सुरक्षा की व्यवस्था न होने से डॉक्टरों का फूटा गुस्सा
बापू नंदन मिश्र
रतनपुरा (मऊ) वैश्विक महामारी कोरोना के समय भी सुरक्षा के उपलब्ध ना होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा के चिकित्सक अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और मरीजों को काफी और असहज होकर देख रहे हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि हमें न तो मास्क मिले हैं न ही ग्लब्स मिले हैं और ना ही सेनिटाइजर ही उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है ।
ऐसे में जिन मरीजों का उपचार हम कर तो रहे हैं लेकिन अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करें । हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जी०सी० शर्मा ने अपनी व्यथा कथा सुनाते हुए कहा कि हम लोग मानवता को अपना फर्ज और धर्म समझते हुए कार्य में लगे हुए हैं लेकिन संबंधित प्रशासन आवश्यक सुरक्षा किट उपलब्ध कराने में असमर्थ है जिसके चलते हम लोग काफी सशंकित एवं असुरक्षित हैं । ऐसे में आवश्यक है कि सभी चिकित्सकों को आवश्यक सुरक्षा किट अविलंब मुहैया कराई जाए ताकि वह निर्भीक होकर रोगियों का उपचार कर सकें ।