रात के सियाह घुप अँधेरे में ख़ामोशी के साथ गरीब बुनकरों के घर राशन पहुचाती एक संस्था इवैंजलिकल फैलोशिप ऑफ़ इंडिया
मो० सलीम
वाराणसी. वाराणसी के लोहता क्षेत्र में हर दिन साड़ी की मशीनों के कारखानों से आती आवाज लगातार गूंजा करती थी। लेकिन कोविड-19 महामारी में लॉकडाउन के कारण साड़ी के कारखाने बंद हैं, और ऐसे में क्षेत्र के बुनकर मुफलिसी में जीवन बिताने के लिए मजबूर है। इस दौरान काफी घर ऐसे है जिनके चूल्हे बुझने के कगार पर आ चुके है। इनकी गरीबी और खुद्दारी को देखते हुवे हर शहर में लोग अपने अपने स्तर से कुछ न कुछ कर रहे है।
इसी क्रम में लोहता में इवैंजलिकल फैलोशिप ऑफ़ इंडिया नामक संस्था ने कई ऐसे गरीब लोगो के घर राशन और ज़रूरी सामान तकसीम किये। यह वितरण ग्राम हरपालपुर में किया गया। राशन वितरण में संस्था ने ध्यान रखा कि हर ज़रुरतमंद के पास सामान उपलब्ध हो जाए। रात के सियाह अधेरे में गरीबो के घर ज़रूरत के मुताबिक बिना हो हल्ला किये राशन पहुचाने की क्षेत्र में काफी तारीफ भी हो रही है। राशन वितरण कर रही संस्था के सदस्यों से जानकारी हासिल करने पर पता चला कि संस्था की ओर से पैटसी डेविड, दीनानाथ, आशीष, नाइजिल, किशन व नंदू ने इस कार्यक्रम के लिए काफी सहायता किया है।