जालौन – साहब कोरोना योद्धाओं का हो रहा शोषण सफाई कर्मचारी मौरंग गिट्टी भूसा ढोएंगे तो सफाई कौन करेगा
आदिल अहमद
जालौन- एक तरफ जहाँ सरकार लगातार जनता को बता रही है कि कोरोना योद्धाओं से बदसलूकी न किया जाए और प्रशासन को सख्त निर्देश भी दिए गए है की कोरोना योद्धाओं से बदसलूकी करने वालो के खिलाफ रासुका जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए लेकिन शायद ऐसा नही हो रहा है।
आपको बता दे जालौन जिले के उमरी टाउन एरिया में सफ़ाई कर्मचारियों ने अपने शोषण का बड़ा आरोप चेयरमैन पर लगाया है। उनका कहना है कि उन लोगो का शोषण किया जा रहा है और विरोध करने पर उलटे कार्यवाही की धमकिया मिलती है। आरोप है कि उमरी चेयरमैन रेखा देवी सफाई कर्मचारियों से दिन भर मौरंग गिट्टी भूसा ढोने का काम करवाती है। सफाई कर्मचारी की ड्यूटी समय सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक ही है। लेकिन आरोप है कि चेयरमैन रेखा देवी उनसे पूरा दिन मौरंग गिट्टी भूसा ढोने का काम कराती है। जब कोई इसका विरोध करता है, तो उसको फर्जी मामले में नौकरी से निकालने की धमकी देती है।
इससे सम्बंधित एक मामला शुक्रवार को हुआ जब एक संविधा सफाई कर्मचारी लल्लू भरी धूप में भूसा ढोते हुए बेहोश हो गया। जिससे अन्य सफ़ाई कर्मचारियों में नाराजगी उत्पन्न हो गई। जिसके बाद लल्लू को अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया गया। नाम न छापने की शर्त पर हमसे बात करते हुए उमरी के एक सफाई कर्मचारी ने बताया कि चेयरमैन रेखा देवी के साथ साथ हेड लिपिक अजय दुबे, अधिशासी अधिकारी उत्तम वंशवार अपने निजी काम हम लोगो से कराते है मना करने पर कार्यवाही की धमकी देते हैं। अब देखना यह है कि कोरोना योद्धाओं का शोषण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही होती। या फिर शोषण का शिकार हुए कोरोना योद्धाओं पर ही गाज गिरेगी