प्रधानमन्त्री के सम्बोधन पर प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा “या तो पूरी दुनिया बेवकूफ है, या हम बाकियों से ज्यादा होशियार है
गोपाल जी.
डेस्क. एक पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि हम पिछली शताब्दी से ही सुनते आए हैं कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की है। हमें कोरोना से पहले की दुनिया को, वैश्विक व्यवस्थाओं को विस्तार से देखने-समझने का मौका मिला है। कोरोना संकट के बाद भी दुनिया में जो स्थितियां बन रही हैं, उसे भी हम निरंतर देख रहे हैं।
Either the whole WORLD is FOOLISH or WE are SMARTER than the REST to believe that a global pandemic like #COVID that has emerged as a major threat to lives, economies & material progress across the globe could be turned into our advantage and catapult India to top of the world.
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) May 12, 2020
उन्होंने कहा था कि जब हम इन दोनों कालखंडो को भारत के नजरिए से देखते हैं तो लगता है कि 21वीं सदी भारत की हो, ये हमारा सपना नहीं, ये हम सभी की जिम्मेदारी है। लेकिन इसका मार्ग क्या हो? विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है- “आत्मनिर्भर भारत”। हमारे यहां शास्त्रों में कहा गया है- एष: पंथा: यानि यही रास्ता है- आत्मनिर्भर भारत।
अब प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के इस संबोधन पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जमकर तंज़ कसा है। उन्होंने कोरोनावायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान कही गई बातों से जुड़े मुद्दे पर ट्वीट किया है। उनका कहना है कि कोविड-19 जैसे महामारी हमारे लिए फायदे में कैसे बदल सकती है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”या पूरी दुनिया मूर्ख है या हम बाकियों से ज्यादा होशियार हैं कि मान लें कि COVID (कोरोनावायरस) जैसी वैश्विक महामारी; जो दुनिया भर में लोगों की जिंदगी, अर्थव्यवस्था और सामग्री की प्रगति के लिए एक बड़े खतरे के रूप में सामने आई है, हमारे लिए फायदे में बदल सकती है और भारत को दुनिया के शीर्ष पर पहुंचा सकती है।”