सामूहिक हत्याकांड से सनसनी  एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी ..

तारिक खान

प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच में भी अपराध थम नहीं रही है। प्रयागराज में गुरुवार को एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। चार में तीन महिलाएं तथा एक पुरुष हैं। इनकी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस की कई टीमें पड़ताल में लगी हैं।

प्रयागराज के धूमनगंज के प्रीतमनगर में सामूहिक हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। एक परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक आपस में पति,पत्नी, बहू और बेटी थे। इस मामले की दोपहर बाद खबर मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

परिवार में सिर्फ बेटा ही बचा

धूमनगंज के प्रीतमनगर में विवेकानंद चौराहे के पास रहने वाले 55 वर्षीय तुलसी राम केसरवानी की बिजली के उपकरण की दुकान थी। गुरुवार को घर में पत्नी किरण, बेटी गुडिय़ा, बेटा आतिश और बहू प्रियंका थी। दोपहर में बेटा किसी को पैसा देने के लिए घर से कटरा निकला था। उनके घर में तुलसीराम उनकी पत्नी, बेटी और बहू थे। इसी दौरान तुलसीराम समेत चारों लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कुछ देर बाद आतिश घर लौटा तो कमरे में पिता, मां, पत्नी और बहन की खून से लथपथ शव देखकर चीख पड़ा। इकलौता बेटा आतिश केसरवानी किसी को पैसा देने गया था। बहू बेटे के कोई बच्चे नहीं हैं।

उसका शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से इलाके में खलबली मच गई। सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। चार लोगों की हत्या की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉयड और फारेंसिंक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं मगर डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकार्डर) गायब है। एक कमरे की आलमारी खँगाली गई है।

चार लोगों की हत्या की अभी तक वजह नही पता चल सकी है। वहां पर बवाल की आशंका में इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि चार लोगों की हत्या हुई है। जांच की जा रही है कि हत्या कब हुई और किसने की।

खोजी कुत्ता घर से दो सौ मीटर तक गया

खोजी कुत्ता कारोबारी के घर से निकलकर दो सौ मीटर दूर तक गया। इसके बाद कुत्ता भटक गया। वहां पर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देख रही है, जिससे कुछ पता चल सके।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *