धूमनगंज की घटना में बड़ा से बड़ा अपराधी व माफिया बख्शा नहीं जाएगा-सिद्धार्थ नाथ सिंह
तारिक खान
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, एनआरआई,खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा,वस्त्र उद्योग विभाग मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने धूमनगंज प्रीतमनगर विवेकानंद चौराहे के पास रहने वाले का दिनदहाड़े चार लोगों की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए एडीजी एवं उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और कहा तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच करें। घटना में संलिप्त बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय,कानूनी रूप से कड़े व सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया।जो भी दोषी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि थाना धूमनगंज क्षेत्र में एक परिवार के 4 लोगों की हत्या से सनसनी होने की खबर पर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त हुआ।तुलसीराम केसरवानी उम्र 65 वर्ष,पत्नी किरण केसरवानी उम्र 60,बहू प्रियंका उम्र 25 और बेटी निहारिका उम्र 30 वर्ष की गला रेतकर हुई हत्या धूमनगंज थाने के प्रीतम नगर मोहल्ले के विवेकानंद चौराहे के पास रहने वाले थे।जिसमें केवल आशीष केसरवानी ही बचे जो बताया जाता कि घर में नहीं थे।मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा बड़ा से बड़ा अपराधी व माफिया बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस विभाग हत्यारों का जल्द खुलासा करें,अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।लॉकडाउन के दौरान घटना क्षम्य नहीं है।