प्रतिबन्धित पशुओं का वध कर रहे अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर की गयी फायरिंग, आठों अभियुक्तगण गिरफ्तार

गौरव जैन

शहजादनगर। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 08-05-2020 को समय 03ः15 बजे क्षेत्राधिकारी केमरी के निर्देशन में सूचना के आधार पर थाना शहजादनगर पुलिस द्वारा ग्राम निपनिया के जंगल में गुडडू के पोपलर के खेत में जाकर देखा तो खेत में आग जल रही थी तथा 08 लोग प्रतिबन्धित पशु का वध कर रहे थे।

पुलिस द्वारा सभी को घेर लिया और ललकारने पर गौकशी कर रहे व्यक्तियों में से दो व्यक्तियों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस द्वारा अपने-आपको बचाते हुए सभी को पुलिस मुठभेड के दौरान मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से लगभग 01 कुन्तल प्रतिबन्धित पशु का मांस व पशुओं के वध करने के उपकरण तथा 04 तमंचे, 02 खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता फहीम पुत्र शरीफ निवासी मौहल्ला तेलीपुरा कस्बा धमौरा थाना शहजादनगर, फारूख पुत्र मौह0 अहमद निवासी मौहल्ला अगलगा कस्बा व थाना स्वार , इरफान पुत्र सुखा निवासी मोहल्ला रसूलपुर कस्बा व थाना स्वार, लईक पुत्र सुखा निवासी मौहल्ला रसूलपुर कस्बा व थाना स्वार, आसिफ पुत्र सलीम निवासी मौहल्ला तेलीपुरा कस्बा धमौरा थाना शहजादनगर,शाने आलम पुत्र महेन्दी निवासी मौहल्ला तेलीपुरा कस्बा धमौरा थाना शहजादनगर, दिलशाद पुत्र हबीव निवासी ग्राम तालकपुर थाना भोट, मुकीम पुत्र मूसा निवासी ग्राम चमरौआ थाना शहजादनग रामपुर है।गिरफ्तार करने वाली टीम में सतेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना शहजादनगर, उ0नि0 संजीव गिरि, उ0नि0 विनित कुमार, हे0 कां0 विजय सिंह, हे0कां0 भूदेव, कां0 विपुल राठी, कां0 नितिन कुमार, कां0 रणधीर , कां0 योगेश कुमार, कां0 इमरान, कां0 चालक राजीव कुमार शामिल रहें।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *