कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन को योगदान प्रदान करने वाले प्रत्येक कोरोना वैरियर्स की भूमिका अत्यंत सराहनीय : सुरेंद्र राम
गौरव जैन
मिलक/शाहबाद – कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए नामित नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम ने अपने जनपद भ्रमण के तीसरे दिन तहसील मिलक पर शाहबाद में प्रशासनिक स्तर से की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी ने तहसील मिलक पहुंचकर वहां स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्री जानकी इंटर कॉलेज एवं हेरिटेज चिल्ड्रन स्कूल में बनाए गए आश्रय स्थलों में पेयजल, खाद्य सामग्री की उपलब्धता एवं शौचालय सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद नोडल अधिकारी ने शाहबाद तहसील पहुंचकर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था का शासन द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर स्थलीय सत्यापन किया।
इस दौरान उन्होंने भोजन तैयार करने वाले कार्मिकों से खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, साफ-सफाई सहित विभिन्न विषयों पर बातचीत भी की। शाहबाद में राजकीय पॉलिटेक्निक व राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए आश्रय स्थलों के निरीक्षण के बाद नोडल अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टरों से इमरजेंसी सेवाओं के तहत उपलब्ध कराई जाने वाली चिकित्सीय सेवाओं के बारे में पूछताछ की। नोडल अधिकारी ने जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी के नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार विभिन्न व्यवस्थाओं व सेवाओं की उपलब्धता की सराहना करते हुए कहा कि महामारी के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग एवं साफ सफाई के महत्व को समझना होगा।
उन्होंने कहा कि जनपद में प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन की उपलब्धता सहित विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जनपद स्तर के साथ ही तहसील स्तर पर भी बनाए गए कंट्रोल रूम से प्रत्येक जरूरतमंद तक राहत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं उनकी प्रत्येक समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण कराना प्रशासन का एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने वाले डॉक्टर्स लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने वाले पुलिसकर्मी एवं प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन को योगदान प्रदान करने वाले प्रत्येक कोरोना वैरियर्स की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। इस दौरान उप जिलाधिकारी मिलक ज्योति गौतम, उप जिलाधिकारी शाहबाद मान सिंह पुंडीर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।