उत्तर प्रदेश – 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, कुल 1,46,060 अभ्यर्थियों ने पास किया परीक्षा
तारिक खान
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जिसमे 1,46,060 अभ्यर्थियों ने इसमें सफलता हासिल की है। 65 प्रतिशत कट ऑफ के आधार पर सामान्य वर्ग के 36614 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 60 प्रतिशत कट ऑफ के आधार पर अनुसूचित जाति के 24,308, अनुसूचित जनजाति के 270 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 86,868 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि वे सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची बेसिक शिक्षा परिषद को भेजेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ही अभ्यर्थियों के शैक्षिक गुणांक, बीएड और बीटीसी के अंक और लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर वरीयता से अंतिम चयन सूची जारी करेगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के मुताबिक परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने उच्च न्यायालय का आदेश आने के सात दिन के भीतर परिणाम घोषित कर दिया है।