वाराणसी – चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में फिर मची हडकम्प, कुल संक्रमितो की संख्या हुई 81
ए जावेद/अहमद शेख
वाराणसी. वाराणसी में तीन दोनों तक लगातार सभी रिपोर्ट्स निगेटिव आने के बाद आज ये राहत का सिलसिला टूट गया और चार अन्य कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आये है। इनमे दो मरीज तब्लीगी जमात में शामिल व्यक्ति के संपर्क में आने और दो मरीज लल्लापुर इलाके के मरीजों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग से है। अब वाराणसी में कोरोना के कुल संक्रमितो की संख्या 81 हो गई हैं। इस समाचार की जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने पुष्टि किया है।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि मदनपुरा निवासी मरीज के संपर्क में आने वाले दो मरीजो में से एक 70 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला है जो पूर्व पॉजिटिव मरीज की मां है तथा दूसरी एक सात वर्षीय बच्ची है जो मरीज की भतीजी है। वही अन्य दो मरीज लल्लापुरा हॉटस्पॉट के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ से सम्बंधित है, जो पूर्व में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज़ के बहू और बेटा हैं। वही एक राहत की खबर है कि सुपारी व्यापारी के अलावा 8 अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों का दूसरा फॉलोअप सैंपल नेगेटिव आया है। इसके आने के बात उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया। स्वस्थ हुए 8 मरीजों में से एक 1 का संबंध पितरकुंडा हॉटस्पॉट इलाके से है। दो कोलकाता से आए अर्जुनपुर निवासी हैं, वहीं शेष 5 थाना सिगरा के पुलिसकर्मी हैं।
इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 81 हो गई है, जिसमें 30 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव होकर ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 50 है। इस प्रकार से अभी भी शहर में कोरोना का खतरा बरक़रार है। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग संक्रमितो के कांटेक्ट ट्रेस कर रहा है।