लापरवाही के आरोप में सात लेखपाल हुवे निलंबित, कर्मचारियों में मचा हडकम्प
संजय ठाकुर/ मुकेश कुमार
बलिया। कोरोना जैसी महामारी के दौरान कार्य में लापरवाही करना आज 7 लेखपालो को महंगा पड़ा और उनके खिलाफ एसडीएम ने दंडात्मक कार्यवाही करते हुवे निलंबित करते हुवे सभी को भुलेख कार्यालय से संबंध कर दिया है। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह द्वारा रविवार को की गई इस कार्यवाही के बाद कर्मचारियों में हडकम्प मचा हुआ है।
बताते चले कि कोरोना जैसी महामारी में लेखपालों की विभिन्न जगहों पर ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन इसमें कुछ लेखपाल बिना किसी जानकारी के अनुपस्थित रहे एसडीएम ने इसकी जांच कराई। जिसमे बरुईन के अमित कुमार, आलमगंज के अभिषेक प्रसाद, रोहुणा क्षेत्र के मंतोश कुमार सिंह, सब्बलपुर के रूपेश रंजन सिन्हा, इलाइचीपुर डिबरी के कमलेश कुमार, देवैथा करमहरी के असित कुमार जबुरना क्षेत्र के सैयद तौकीर हसन ने अपने क्षेत्र में काम नहीं किया था।
इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सभी को भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि शासकीय एवं जनहित के कार्यों में घोर लापरवाही के कारण कार्रवाई हुई है।