प्रयागराज में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज ने दम तोड़, मरने वालों की संख्या हुई चार
तारिक खान
प्रयागराज। प्रयागराज में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की संख्या रोज ही बढ़ रही है। वहीं स्वरूपरानी नेहरू कोविड हॉस्पिटल में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। इस प्रकार जिले में अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या चार पहुंच गई है।
मरीज प्रतापपुर के सिवान गांव का रहने वाला था
जिस कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की आज मौत हुई वह प्रतापपुर के सिवान गांव का रहने वाला था। तीन जून को उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं उसके परिवार के सभी सदस्य क्वारंटीन में हैं। इसलिए कोरोना से मौत मरीज के शव को कोविड-19 पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।
72 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं
जिले में शनिवार को पहली पाली में 110 संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 105 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं पांच मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित पाए गए मरीजों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। अब तक जनपद में 123 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 72 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी 48 एक्टिव केस हैं।