तालाब में मिटटी डलवाते बाहुबली ने ट्रैक्टर से गिरवा दिया गरीब का मकान, मामला हुआ दर्ज
तब्जील अहमद
कौशाम्बी/ यूपी के कौशांबी में मंझनपुर कोतवाली इलाके में एक भूमाफिया तालाब में मिटटी के दौरान एक गरीब का मकान ढहवा दिया। मकान गिरने से गरीब खुले आसमान के नीचे आ गया। भुक्तभोगी ने सदर कोतवाली में मामले की सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने भूमाफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी।
मंझनपुर कस्बे के हजरतगंज निवासी रामनरेश की पत्नी सुमित्रा देवी व उसकी बेटियां तालाब किनारे बने मकान में रहती थी। कस्बे का ही एक भूमाफिया पीछे तालाब में मिट्टी डलवा रहा था। अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट कर सुमित्रा देवी के मकान के पीछे वाली दीवाल पर टिक गया। जिससे सुमित्रा देवी का पूरा मकान हिल गया। एक बड़ा सा दीवाल में छेद हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। क्योंकि जिस समय ट्रैक्टर पलटा है उस समय सभी मकान के अंदर सो रहे थे। आवाज सुनकर सभी वहां से भाग निकले इसकी सूचना थाने में दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में कर थाने में खड़ा करवा दिया है।