कोरोना का कहर – कोरोना संक्रमण में दुनिया के 7 सबसे अधिक संक्रमित मरीजों की फेहरिश्त में पंहुचा भारत, संक्रमितो की संख्या हुई 1 लाख 90 हज़ार पार
तारिक खान
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस मरीज़ों की कुल संख्या बढ़कर 1,90,535 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 5394 लोगों की मौत हो चुकी है।
हालांकि राहत की बात यह है कि 91819 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में आए नए मामलों की बात करें तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 8392 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 230 लोगों की मौत हुई है। यह एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। रिकवरी रेट 48.19 फीसदी हो गया है।