खौफ पैदा कर रहा देश में बढ़ता कोरोना संक्रमण, संक्रमितो की संख्या 2.56 लाख पार
आफताब फारुकी
नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 2 लाख 56 हज़ार के पार पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,56,611 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 9,983 नए मामले सामने आए हैं। आज 206 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 7135 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 1,24,095 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार सवा लाख के लगभग एक्टिव केस मौजूद है। अगर विश्व की बात करे तो भारत दुनिया के पांच कोरोना संक्रमित देशो में आ चूका है। सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है जहा 19.60 लाख संक्रमित है। दूसरा देश ब्राज़ील है जहा 6.76 लाख संक्रमित है। तीसरे नम्बर पर रूस है जहा अब तक 4.59 लाख संक्रमण के मामले सामने आये है वही चौथा सर्वाधिक संक्रमण के मामलो में यूके है जहा अब तक 2.85 लाख संक्रमित प्रकाश में आ चुके है। भारत में अब तक कुल 2.57 लाख के करीब संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में पांचवे स्थान पर है।
बताते चलें कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को सरकार ने 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है, हालांकि इस बार सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है। अब आज से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे। गृह मंत्रालय (MHA) ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों को फिर से खोलने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह दिशा-निर्देश 1 जून से 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे। लॉकडाउन के इस पांचवें चरण में सरकार ने कंटेनमेंट जोन से बाहर लगभग हर तरह की गतिविधियों को खोलने की इजाजत दी है।