फर्रुखाबाद: पुलिस से मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी डी.के. हुआ घायल, मुठभेड़ में एक दरोगा सहित दो पुलिस कर्मी भी घायल
रोबिन कपूर
फर्रुखाबाद : कायमगंज मे देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है और वहीं एक दरोगा और एसओजी टीम का सिपाही भी घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को देर शाम कायमगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी की। खुद को पुलिस की हाथों से बचाने के प्रयास में शातिर अपराधी धर्मेंद्र यादव उर्फ डीके के भागने का प्रयास किया किन्तु उसकी बाइक फिसलकर सड़क किनारे खड्ड मे जा गिरी। बाइक से गिरने के बाद बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंकने शुरू कर दिये। इस दौरान दरोगा दिनेश भारती और एसओजी टीम का सिपाही जितिन त्रिपाठी भी घायल हो गये।
लेकिन पुलिस के चंगुल मे फँसा शातिर अपराधी धर्मेद्र भी पुलिस की गोली का शिकार हो गया। गोली अपराधी के पैर मे गोली लगने से वह घायल होकर मौके पर गिर पड़ा जबकि अंधेरे का फायदा उठा कर उसका एक अज्ञात साथी फरार हो गया। चारों तरफ से घेरी हुई पुलिस टीम ने उसको तत्काल गिरफ्तार करके कायमगंज सीएचसी मे पहुंचाया।
इस पूरी मुठभेड़ के दौरान घायल हुए दरोगा दिनेश भारती और एसओजी टीम के सिपाही जितिन त्रिपाठी को भी इलाज के लिए कायमगंज सीएचसी मे ही भर्ती करवाया गया। पूरे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद अस्पताल पहुंच कर घायल पुलिस कर्मियों के बारे मे जानकारी किया।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्र ने बताया है कि धर्मेंद्र यादव उर्फ डी.के. जिले के ही कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कतरौली पट्टी का निवासी है। शातिर धर्मेंद्र के खिलाफ जिले व पड़ोसी जनपदों के विभिन्न थानों मे लूट हत्या और चोरी के कई मुकदमे दर्ज है जिसमें यह फरार चल रहा था। आनन्द बिहार थाने मे दर्ज एक मुकदमे मे भी यह शातिर अपराधी फरार चल रहा है।