ख़िदमत ए अवाम ने भंग की जिम्मेदारियाँ, अध्यक्ष रहेंगे मार्टिन फैसल
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। सक्रिय सामाजिक संगठन ख़िदमत ए अवाम युवा समिति ने अपनी ज़िलों, राज्यों की तमाम जिम्मेदारियां भंग कर दी। पिछले पांच सालों में हर जरूरी मामलों में सक्रिय रहने वाली समिति ने लॉक डाउन के दौरान देशभर में काबिल ए तारीफ काम किया।
समिति अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने बताया समिति की भावी महत्वपूर्ण योजनाएं है जिसके मद्देनजर देश के तमाम कार्यकर्ताओ की हौसलाफजाई व जिन बेहतर साथियों तक हमारी पहुँच नहीं हो सकी उनतक पहुँच बनाकर संगठन का विस्तार करना है। मार्टिन फैसल ने बताया जिम्मेदारियों को पहली बार भंग नहीं किया गया बल्कि जब जब जरूरत रही जिम्मेदारियां भंग हुई और सक्रिय साथियों की पदोन्नति हुई। उनके मुताबिक यह फैसला समिति के गणमान्य सभी साथियों ने अहम बैठक के दौरान लिया साथ ही उन्होंने बताया समिति के साथियों की पदोन्नति,संगठन के विस्तार व असक्रिय साथियों की छुट्टी के इरादे से यह फैसला लिया गया।
साथ ही उन्होंने साफ किया ऑटो यूनियन व सोशल मीडिया/मीडिया की जिम्मेदारियांँ सुरक्षित रहेंगी। पूरे लॉक डाउन के दौरान मदद का जिम्मा संभाली समिति की इकाई ऑटो यूनियन के अध्यक्ष शानू खान ने बताया ऑटो यूनियन का भी देशभर में विस्तार करने का इरादा है उनके मुताबिक मौजूदा वक्त में जरूरतमंदों की मदद व हमेशा ऑटोचालको व मजदूरों के साथ ऑटो यूनियन के खड़े होने के कारण ख़िदमत ए अवाम ऑटो यूनियन से देशभर के लोग जुड़ना चाहते है। मौके पर अध्यक्ष मार्टिन फैसल,मेहबूब अल्वी,मौ शानू खान,मौ शहज़ाद,गुलज़ार मलिक, अली मलिक, जान मौ,जान मौ (अली),आफ़ताब सैफ़ी,वसीम खान,मौ शाकिब,जावेद मलिक, मौ इस्लाम,मोहसीन इब्राहिम मौजूद रहे।