लखीमपुर विष्णु में पंचायत ने जारी किया चीन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
गौरव जैन
रामपुर। मिलक विकासखंड की ग्रामपंचायत लखीमपुर विष्णु में चीन की कार्यवाही में शहीद सैनिकों की खबर से ग्रामीणों में रोष है। पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों ने चीन के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
बुद्धवार को ग्रामपंचायत सदस्यों और ग्रामीणों के बीच ग्राम प्रधान सचिन त्रिवेदी ने कहा चीन लगातार हमारी सीमा में अवैध तरीके से घुसकर हमारे सैनिकों की जान ले रहा है ये दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत का बच्चा-बच्चा अपने देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। चीन को इस गलतफहमी में नही रहना चाहिए कि उसकी कार्यवाही के खिलाफ भारत जवाब नही देगा। उन्होंने जहाँ यदि आवश्यकता पड़ी तो हमारे गांव का बच्चा-बच्चा सीमा पर पहुंचकर चीन के खिलाफ अपनी उपस्तिथि दर्ज कराएगा। उन्होंने कहा गांधी जी ने भी अंग्रेज़ो के खिलाफ आनफॉलन चलाकर विदेशी कपड़ो की होली जलाई थी और उनका परित्याग किया था।अब वक़्त आ गया है कि प्रत्येक भारतवासी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए चीन के सामान का बहिष्कार करने की पहल करनी होगी।
सभी ग्रामवासियों ने केंद्र सरकार से चीन को दिए सभी ठेके निरस्त करने की मांग की। इस अवसर पर कवि गोपाल पाठक,राजेन्द्र प्रसाद,विमल बाजपेई,इंद्रपाल गंगवार,आनंद स्वरूप,अहमद रज़ा, खमानी मौर्य,रजत शुक्ला,उपदेश कुमार,वैभव त्रिवेदी व अन्य लोग रहे।