जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
गौरव जैन
रामपुर। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत पूरे देश में प्रभावी लाॅकडाउन के दौरान जनपद में वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों की आजीविका के साधनों की व्यवस्था करने के लिए प्रशासनिक स्तर से वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में इस सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कृषक शसक्तीकरण योजना व स्वरोजगार के तहत कृषि, पशुपालन, उद्यम प्रोत्साहन, उद्यान, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करके आगामी 03 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सिंचाई, उद्यान, अल्पसंख्यक कल्याण सहित विभिन्न विभागों के अन्तर्गत जनपद में सरकारी भूमियों को चिन्हित कराया जा रहा है जिसपर कम समय में बेहतर उपज प्रदान करने वाली फसलें किसानों के माध्यम से उगायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि कोसी नदी के तट पर लैमन ग्रास सहित अन्य औषधीय एवं औद्योगिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं आर्थिक रूप से लाभदायक पौधों का रोपण किया जायेगा तथा इस पूरी व्यवस्था में प्रवासी मजदूरों एवं जनपद के अन्य अनुभवी किसानों को जोड़ा जायेगा ताकि उनकी आर्थिक जरूरतें पूरी होती रहे साथ ही सरकारी भूमि पर कृषि गतिविधियां भी संचालित की जा सके।
उन्होंने जिला रोजगार सहायता अधिकारी को निर्देशित किया कि वे यथाशीघ्र रोजगार मेले का आयोजन कराएं तथा अधिक से अधिक कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया कराएं। इसके अलावा डेयरी, पशुपालन, मत्स्य पालन सहित अन्य उद्योगों को बढ़ावा देने तथा अधिक से अधिक कामगारों को उद्यम की व्यवस्था से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तारपूर्वक निर्देश दिए।
जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जिसके माध्यम से प्रत्येक अधिकारी द्वारा रोजगार प्रोत्साहन के लिए की गई कार्यवाहियों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह, डी0सी मनरेगा प्रभुदयाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेंद्र बल्लभ भारद्वाज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो0 खालिद सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।