विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई ने दिया धरना
गौरव जैन
रामपुर। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने विभिन्न मांगो को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखते हुए विरोध जताया।एनएसयूआई के जिला सचिव आदिल पाशा के नेतृत्व में दर्जनों छात्र अजीतपुर स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुए और धरना भी दिया।
बैठक को सम्बोधित करते जिला सचिव आदिल पाशा ने कहा कि चीन हमारे देश को आंखें दिख रहा है,हमारे बीस जवानों को चीन ने मौत के घाट उतार दिया। हिंदुस्तान अब अपने जवानों की शहादत को नही सहेगा। एनएसयूआई भारत सरकार से चीन पर एयर स्ट्राइक करने की मांग करती है तथा लॉक डाउन के कारण जनमानस की आर्थिक स्तिथि खराब है और 3 महीने से स्कूल लगातार बन्द हैं।छात्रों की 3 महीने की फीस माफ की जानी चाहिए।
एनएसयूआई ने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामो पर भी चिंता जताते हुए तत्काल इनके दाम कम किये जाने की मांग की और स्नातक और परास्नातक के छात्रों को प्रमोट किये जाने की मांग की है। बैठक के पश्चात सभी छात्रों ने सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सेंटपॉल एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष अनस तुर्की, आकिब पाशा, तौसीफ पाशा, नावेद सैफी, रेहान पाशा, जैनुल शहादत, शोभित कुमार, अंकुश चौहान, फ़राज़ रज़ा, अयान रज़ा, खलील अंसारी, आतिफ खान, फ़ैज़ी तुर्क, बिलाल शरीफ सहित तमाम छात्र रहे।