ग्राफ के माध्यम से राहुल गाँधी ने कहा, फेल रहा मोदी सरकार द्वारा लिया गया लॉक डाउन का फैसला
आदिल अहमद
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट के माध्यम से सरकार पर एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर उंगली उठाई है। उन्होंने लॉक डाउन के दौरान कई देशो के ग्राफ दिया है कि किस तरह अन्य देशो में लॉक डाउन के दौरान कोरोना संक्रमण घटा है। वही भारत में लॉक डाउन के दौरान कोरोना संक्रमण का मामला और भी बढा है। बताते चले कि राहुल गाँधी फरवरी माह से ही कोरोना के संभावित खतरों को लेकर ट्वीट कर सरकार को आगाह कर रहे थे।
This is what a failed lockdown looks like. pic.twitter.com/eGXpNL6Zhl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2020
राहुल गाँधी ने समय समय पर इस लॉकडाउन के कारण गरीब तबके पर पड़ी मार को लेकर भी प्रतिक्रिया देते रहे हैं। इसके अलावा कई अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से बातचीत में भी कोरोना संकट में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर सवाल उठाए हैं।
ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार की कोरोना वायरस से लड़ने की नीति को गलत साबित करते हुवे उन्होंने एक ग्राफ के जरिए लॉकडाउन लागू करने और उसे हटाने को लेकर अपनाई गई सोच पर सीधा हमला करते हुए इसे नाकाम लॉकडाउन की संज्ञा दी। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में भारत समेत पांच देशों में कोरोना वायरस के प्रसार और लॉकडाउन लगाने और हटाने के ग्राफ को दर्शाया है। ट्वीट में दिए ग्राफ से स्पष्ट है कि यूरोपीय देशों में कैसे लॉकडाउन के चलते कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या कम हुई है, लेकिन भारत में इन मरीजों की संख्या में निरंतर इजाफा हुआ है। साथ ही यह भी दर्शाया गया है कि जब लॉकडाउन हटाने का फैसला किया गया है उस वक्त देश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण का मामला है।