थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने 4 शातिर बदमाशो को चेकिंग के दौरान दबोचा, दर्जनों से भी अधिक घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। ट्रोनिका सिटी पुलिस ने अंतर्जनपदीय 4 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।जो जनपद गाजियाबाद व बागपत में लूट ,हत्या ,अपहरण जैसी दर्जन से भी अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके है। बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने असलाह ,चोरी की मोटरसाइकिल ,लूट के मोबाइल ,नकदी आदि बरामद बरामद कर जेल भेज दिये है।
एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ने बताया कि बुधवार दोपहर ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश चंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त/चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस टीम ने यमुना सिटी गेट के पास बदरपुर 2 सन्दिग्ध मोटरसाइकिल आते देखी ,जो पुलिस को देखकर भागने लगे ,पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगो को पकड़ लिया और तलाशी ली तो उनके कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस ,3 मोबाइल ,55 हजार की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने कागज न दिखा पाने पर मोटरसाइकिलो की जांच की तो मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई। जो कुछ दिन पहले ट्रोनिका सिटी से ही चोरी हुई थी।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि चारो को थाने लाकर पूछताछ की गई तो गिरफ्तार बदमाशो अमन ,इरफान ,आसिम ,वसीम ने 55 हजार नकदी के बारे में बताया कि अभी हाल ही में उन्होंने कस्बा टटीरी जिला बागपत में व्यापारी से करीब 1 लाख की लूट की थी। उन्होंने बताया कि बरामद तीनो मोबाइल भी गिरफ्तार बदमाशो ने ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र से ही लूटे थे। जिनके सम्बन्ध में मुकदमे पंजिकृत है। उन्होंने बताया कि बदमाशो की गिरफ्तारी से थाना हाज़ा पर दर्ज करीब आधा दर्जन मुकदमों का खुलासा हुआ है। जिन्हें जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो पर है दर्जनो मुकदमे दर्ज
एसपी ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त गांव बली थाना कोतवाली बागपत के रहने वाले है।जिनके खिलाफ बागपत व गाजियाबाद जनपद के विभिन्न थानों में दर्जन से भी अधिक चोरी ,लूट ,हत्या ,अपहरण आदि के संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है।जिनमे से अमन व इरफान कुख्यात बदमाश राहुल खट्टा व जोगिंदर गैंग के सक्रिय सदस्य रहे है।
कौन है कुख्यात बदमाश राहुल खट्टा व जोगिंदर
एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ने बताया कि राहुल खट्टा बहुत ही कुख्यात अपराधी रहा है। जो पुलिस मुठभेड़ मे मारा जा चुका है और कुख्यात बदमाश जोगिंदर बली पर 50 हजार का इनाम घोषित था। जिसे लोनी बॉर्डर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और इसके कब्जे से पुलिस ने कार्बाइन बरामद की थी। जोगिंदर फिलहाल जेल में है।