यूपी बोर्ड: हाईस्कूल और इंटर हिन्दी के प्रश्न पत्र का प्रारूप जारी
तारिक खान
यूपी बोर्ड ने अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए प्रश्न पत्र का प्रारूप वेबसाइट पर अपलोड करना शुरू कर दिया है। 2021 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को इससे प्रश्न पत्र प्रारूप पता चल सकेगा और उन्हें परीक्षा की तैयारी करने में सहूलियत होगी।
परीक्षार्थी इस प्रश्न पत्र से अभ्यास कर सकेंगे। यूपी बोर्ड ने गुरुवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट हिन्दी के प्रश्न पत्र का प्रारूप अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रश्न पत्र से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को पता चल जाएगा कि प्रश्न पत्र में अंकों का विभाजन किस तरह से होगा, कितने अंकों के कितने प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही यह भी जानकारी हो जाएगी की बोर्ड परीक्षा में प्रश्न किस तरह से पूछे जाएंगे।
यूपी बोर्ड ने 2018 से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया था, तब से परीक्षा पूर्व बोर्ड की ओर से प्रश्न पत्र का प्रारूप जारी किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि इन प्रश्न पत्रों के माध्यम से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अभ्यास कर सकें।