वाराणसी – अब शुरू हुई प्रवासियों की पूल टेस्टिंग
मो0 सलीम
वाराणसी. प्रवासियों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब ब्लॉकवार सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें स्वास्थ्य केंद्रों पर बनी सूची के साथ ही पहले से संक्रमित प्रवासियों के संपर्क वालों की सैंपलिंग हो रही है। जिससे कि समय रहते संक्रमण का खतरा कम किया जा सके। जिले में अब तक संक्रमित 190 मरीजो में 70 प्रवासियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
अब संक्रमित प्रवासियों के परिजनों के साथ ही मुंबई, सूरत, अहमदाबाद सहित अन्य जगहों से आने वाले प्रवासियों की पुल सैंपलिंग की जा रही है। मंगलवार को पिंडरा सहित अन्य जगहों पर 30 लोगों के पुल सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया।
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों, थानों पर बनी सूची के हिसाब से सभी का सैंपल लिया जा रहा है। एक साथ चार से पांच लोगों के सैंपल लेकर जांच होती है। अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है सैंपल की अलग अलग जांच की जाती है।