कोरना का कहर – जाने आखिर क्यों हुआ एसएसपी वाराणसी का दफ्तर सील, और क्यों हो रहा है सेनेटराइज़
ए जावेद
वाराणसी। हम लगातार कह रहे थे कि पुलिस अपनी जान पर खेल कर हमारी सुरक्षा के लिए हमको घरो में रहने के लिए कह रही है। मगर आम जनता शायद इस लॉक डाउन को एक मात्र मजाक समझ रही थी। ऐसा नही है कि ये मज़ाक समझना बंद हो गया है। बल्कि अभी भी सोशल मीडिया पर चंद ऐसी पोस्ट आती जारी रहती है जो कोरोना को आम सर्दी खासी ज़ुकाम से मुकाबिल समझ रही है।
मगर हकीकत ये है कि कोरोना का कहर अब पुलिस वालो को भी अपने आगोश में समां रहा है। ताज़ा मामले में एसएसपी वाराणसी का दफ्तर सील करके उसको सेनेटराईज किया जा रहा है। वजह है सिर्फ कोरोना। कोरोना से संक्रमित एक पुलिस कर्मी एसएसपी वाराणसी के दफ्तर का सन्देश वाहक है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी ऑफिस में एक पुलिसकर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे ऑफिस को सील किया गया है। इसके बाद एसएसपी ऑफिस में काम करने वाले पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल है। पूरे ऑफिस को सील कर वहां सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। वहीं संक्रमित पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।