108 एम्बुलेंस में होती अय्याशी की वीडियो हुई वायरल
गौरव जैन
रामपुर। शासन के द्वारा इमरजेंसी में दुर्घटना में घायलों व बीमारों के उपचार के लिए लगाई गयी एम्बुलेंस में अय्याशी की जा रही है। जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो जिला अस्पताल में लगी 108 एम्बुलेंस की बताई जा रही है।
केंद्र व प्रदेश सरकार ने अचानक हुई दुर्घटनाओं में घायलों व बीमारों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिनका काम आपातकाल में जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराना होता है। लेकिन जनपद रामपुर के जिला अस्पताल में लगी एम्बुलेंस में जमकर अय्याशी की जा रही है। एम्बुलेंस में अय्याशी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी हरिपाल की बताई जा रही है। वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि संबंधित अधिकारी को भी जानकारी उपलब्ध कराने के बाद भी एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसको लेकर एडवोकेट दानिश खान ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराकर ईएमटी के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।