भारत में बरपा है कोरोना का कहर, संक्रमितो की संख्या 8 लाख 50 हज़ार के पहुची करीब, अब तक 22,674 मौतों का सबब बन चूका है देश में कोरोना #Covid_19_Update
तारिक आज़मी
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 8.50 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज रविवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 8,49,553 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 28,637 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 551 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 5,34,621 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 2.92 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है।
अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 8139, तमिलनाडु में 3965, कर्नाटक में 2798, आंध्र प्रदेश में 1813 और दिल्ली में 1781 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 223 लोगों की मौत हुई है, जबकि कर्नाटक में 70, तमिलनाडु में 69, दिल्ली में 34 और पश्चिम बंगाल में 26 नए मामले सामने आए हैं.
भारत में अब तक कुल 8.49 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में तीसरे स्थान पर है। वही पहले नम्बर पर अमेरिका और दुसरे पर ब्राजील है. कोरोना का कहर पेरू जैसे छोटे देश पर भी पड़ा है.