सोनभद्र के उभ्भा कांड की बरसी पर श्रधांजलि देने जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय “लल्लू” हिरासत में, कांग्रेसियों ने दिया धरना
तारिक खान
सोनभद्र. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने तीन साथियों के साथ सोनभद्र उभ्भा कांड की बरसी में शामिल होने जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोपपुर के पास प्रदेश अध्यक्ष के वाहन को रोक लिया और पास के ही राही गेस्ट हाउस में घंटों रोकने के बाद सीतामढ़ी गेस्ट हाउस लेकर चली गई है। अजय कुमार लल्लू सोनभद्र के उभ्भा गांव जा रहे थे। जहां वह पिछले साल 17 जुलाई को हुए नरसंहार में 11 लोगों की मौत पर श्रधांजलि देना चाहते थे।
इस दौरान मीडिया से रूबरू प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में माफिया राज हो गया है। आज जितनी पुलिस हमको रोकने में लगी है, उतनी ही माफिया के पीछे लग जाए तो शायद प्रदेश से जंगलराज समाप्त हो जाए। मेरी पार्टी के कई बड़े नेताओं समेत स्वयं मुझे भी एक महीने तक जेल में रखा गया, लेकिन न ही मेरी पार्टी और न ही मैं डरने वाला हूं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार, जिसका लोकतंत्र पर भरोसा नहीं, उसके हर गलत कार्यों का विरोध करता था और करता रहूंगा। जब तक प्रदेश से माफिया, जंगल राज समाप्त नहीं हो जाता। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष के हिरासत में लेने की सूचना लगते ही जब तक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गेस्ट हाउस पहुंचते उसके पहले ही उन्हें सीतामढ़ी गेस्ट हाउस पुलिस लेकर चली गई।