वृक्षारोपण दिवस पर क्षेत्र में लगाने के लिए लाये गए थे पौधे, ब्लॉक परिसर में अब कचरे की तरह है पड़े
वरुण जैन
स्वार। पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण दिवस मनाया जाता है। इस बार जुलाई की पांच तारीख को वृक्षारोपण दिवस मनाया गया। वृक्षारोपण दिवस पर सभी जनपदों को पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया था। जनपद रामपुर में भी उन्नीस लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिला स्तर से तहसील ब्लॉक व अन्य स्तर पर भी सभी को पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया था।
लक्ष्य के अनुरूप सभी विभागों को पौधे भी उपलब्ध कराए गए थे। अधिकतर विभागों ने अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा भी किया। लेकिन स्वार ब्लॉक परिसर में वृक्षारोपण दिवस पर लगाने के लिए लाए गए सैकड़ों पौधे कचरे की तरह पड़े हुए हैं। ब्लॉक परिसर में एक तरफ कचरे की तरह पड़े सैकड़ों पौधों को देखकर यही प्रतीत होता है कि विभाग ने पौधा रोपण का कार्य मात्र कुछ पौधे लगाकर ही कार्यक्रम की इतिश्री कर दी है।
बता दे कि जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने वृक्षारोपण दिवस पर न केवल छायादार पोधों को लगाने का लक्ष्य दिया था बल्कि उन पौधों की परवरिश के भी निर्देश दिए थे लेकिन ब्लॉक परिसर में एक तरफ कचरे की तरह पड़े सैकड़ों पोधों की दशा देखकर लगता है कि ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिलाधिकारी के किसी भी निर्देश की कोई परवाह नहीं है।