शहर बनारस और खौफ-ए-कोरोना, सुबह 51 तो शाम में मिले 46 नये मामले
तस्लीम अहमद
वाराणसी। शहर बनारस अपनी चमकदार रोशन तवारीख के लिये मशहूर है। शायद इस तवारीख में कोरोना अपना काल मनहूस साया लेकर घुस आया है। जिससे शहर पूरा ख़ौफ़ज़दा है। शहर बनारस में कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है। खौफ का मंजर कोरोना को लेकर हर तरफ फैला हुआ है।
बुधवार को सुबह आई रिपोर्ट में 51 लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 46 नए मामलों की पुष्टी हुई है। बुधवार को दोनों रिपोर्ट को मिलाकर कुल 97 नए संक्रमित सामने आए हैं। आज की रिपोर्ट के अनुसार इस खतरनाक बीमारी से दो और लोगों की मौत हो चुकी है।
अस्पताल से ठीक होकर 65 मरीज घर भी जा चुके हैं। जिला में अब तक 36 मरीजों की जान जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1576 हो गयी है। जबकि 690 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 850 है।