अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 11 मोटर साईकिल बरामद
हरमेश भाटिया
रामपुर। पुलिस अधीक्षक रामपुर शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अरुण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मिलक धर्मसिंह मार्छाल के नेतृत्व में दिनांक 15-08-2020 को थाना मिलक, रामपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर जालिफ नंगला में हाजी जी के पैट्रोल पम्प के पास चोरी की मोटर साईकिल को बेचने आये 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे/निशादेही पर चोरी की 11 मोटर साईकिल, 04 फर्जी आधार कार्ड, 03 फर्जी आरसी, 03 नम्बर प्लेट बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त गण ने पूछताछ में बताया कि हम चारों मिलकर रामपुर, मुरादाबाद, रुद्रपुर, बरेली आदि जनपदों से बाइके चोरी करते हैं और उन्हें जगह देखकर छुपा देते हैं चोरी की हुई मोटर साइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और फर्जी कागज तैयार करके गाड़ियों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर को बदलकर फिर उन्हें बेच देते हैं गिरफ्तार अभियुक्त गण का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम मेघराम पुत्र नौबत, ज्वाला प्रसाद पुत्र सियाराम, धर्म सिंह पुत्र फकीरचन्द तथा सन्नू पुत्र अख्तर है। गिरफ्तार अभियिक्तो पर मु0अ0सं0-296/20 धारा 420,467,468,471,413,414,411 भादवि बनाम मेघराज आदि 04 नफर, मु0अ0सं0-289/20 धारा 379।411 भादवि मेघराज आदि 04 नफर, मु0अ0सं0-294/20 धारा 379,411 भादवि मेघराज आदि 04 नफर, दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को ससमय अदालत में पेश किया गया जहा से न्यायालय द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।