बिल्थरारोड- सहकारी ग्राम विकास बैंक चुनाव में सभी पर्चे वैध
संजय ठाकुर
बिल्थरारोड/बलिया- सहकारी ग्राम विकास बैक शाखा बिल्थरारोड के अध्यक्ष के चुनाव हेतु दाखिल किए गए सभी पर्चें गुरुवार को वैध घोषित किए गए।
इस दौरान आपत्ति निस्तारण को लेकर निर्वाचन अधिकारियों में तनाव की स्थिति बनी रही।निर्वाचन अधिकारी मथुरा राम ने उक्त पद के लिए दाखिल सभी चार पर्चों को सही करार दिया। जबकि निवर्तमान अध्यक्ष व प्रत्याशी इंद्रप्रताप सिंह ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार दयानंद के दाखिल पर्चे को लेकर आपत्ति दाखिल किया था। जिसे निस्तारण करने को लेकर दोपहर बाद तक निर्वाचन अधिकारियों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। निर्वाचन अधिकारी मथुरा राम ने बताया कि उच्चाधिकारियों से वार्ता एवं निर्वाचन नियमावली के अनुसार इंद्रप्रताप सिंह, भाजपा समर्थित दयानंद, राजेंद्र प्रताप सिंह व अंजू सिंह के सभी पर्चे वैध है। आगामी 1 सितंबर को मतदान होगा। 1570 वोटरों की मतदाता सूची में बकायेदार होने के कारण 124 वोटर मतदान के लिए अयोग्य घोषित है। जिसके कारण कुल 1446 वोटर उक्त चुनाव में मतदान करेंगे। जिसकी तैयारी तेज हो गई है।जबकि मतदाता सूची में अनेक त्रुटि बताई जा रही है।
निर्वाचन नियमावली के तहत सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष हेतु हो रहे चुनाव के तहत बिल्थरारोड शाखा संबंधित मतदाता सूची में अनेक त्रुटि है। जिसकी जानकारी होने के बावजूद चुनाव अधिकारी उक्त त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची से ही चुनाव कराने पर आमदा है। जिसमें दर्जनों मृतकों के नाम शामिल है। जिसे लेकर सम्बन्धित चुनाव अधिकारी के पास किसी तरह की पुख्ता जानकारी तक उपलब्ध नहीं है। जब कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी गुरुवार की शाम तक मतदान हेतु अंतिम मतदाता सूची तक का प्रकाशन नहीं हो सका है और चुनाव कराने की तैयारी अंतिम चरण में है। जिसके कारण इस बार उक्त चुनाव में मृतकों को भी वोट डालने का अधिकार हो जायेगा।
चुनाव अधिकारी मथुरा राम ने बताया कि उन्हें मिली मतदाता सूची में मृतकों के नाम को लेकर बैंक की तरफ से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिसके कारण इस संदर्भ में दिए गए एक दूसरे आपत्ति का अब तक निस्तारण तक नहीं किया जा सका है।