राष्ट्रीय पर्व को लेकर भारत-नेपाल सीमा हाई अलर्ट
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी जिले सहित भारत-नेपाल की सीमा खुली सीमाओं को राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है । जिससे कि सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार गस्त की जा रही है और आने जाने वालों के सघन तलाशी ली जा रही है तो वहीं वाहनों की लगातार चेकिंग भी की जा रही है जिससे की राष्ट्रीय पर्व को लेकर कोई भी आपराधिक घटना न घट सके।
दरअसल यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पूलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को लेकर पूरे जिले को हाई अलर्ट पर कर दिया है जिसमें पूरे जिले सहित भारत नेपाल की सभी सीमाओं पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये हैं और यहीं नहीं उन्होने इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिये हैं जिसके चलते भारत नेपाल की खुली सीमा गौरीफटा सहित सभी सीमाओं पर सुरक्षा एजसियों की पैनी द्रष्टी है और प्रशासन के द्वारा भी पूरे जिले में संदिग्ध लोगों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है
इसके अलावा उनके सामानों और गाड़ियों की सघन तलाशी भी ली जा रही है और पूरी पुलिस टीम के साथ पड़ोशी देश नेपाल से आने और जाने वाले संदिग्ध लोगों पर लगातार अपनी पौनी द्रष्टि भी है और यही नहीं बसों से आने जाने वालों पर भी नज़र रखी गयी और उनके सामानों और वाहनों की भी सघन तलाशी ली गयी जिससे की जिले में किसी तरह की कोई भी आपराधिक घटनायें न हो सके और हमारा जिला सुरक्षित रह सके ।