मिस्टन गंज में वार्ड पार्षद सहित 45 लोगों ने कराई रेंडम सैंपलिंग
गौरव जैन
रामपुर। कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों की रेंडम सैंपलिंग कराई जा रही है। रविवार को मिस्टन गंज में वार्ड 37 के पार्षद सहित 45 लोगों ने अपनी रेंडम सैंपलिंग कराई।
पूरे देश मे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वायरस की चपेट में कई लोग आ चुके हैं। जिसको लेकर शासन प्रशासन बेहद सतर्क हो गया है। पहले संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की जाँच की जाती थी लेकिन लगातार संक्रमण बढ़ने की वजह से प्रशासन अब रेंडम सैंपलिंग भी करा रहा है। जिससे वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
रविवार को जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के आदेश पर जिला अस्पताल से आयी टीम ने वार्ड 37 के पार्षद सहित 45 लोगों के सैम्पल लिए। टीम ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब रेंडम सैंपलिंग कराई जा रही है। टीम में दिलदार, सुभाष, विनोद , जेबा मलिक मौजूद रहे।