उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की वर्चुअल बैठक
वरुण जैन
मसवासी- उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास की नीति के अंतर्गत काम किया है और कोरोना काल में मोदी सरकार ने जान भी जहान भी के अंतर्गत काम किया। आज सैन्य रूप से हमारा देश मजबूत हो चुका है। किसी भी देश की आज इतनी हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ आंख उठा कर देख सके। पूरा विश्व आज भारत के साथ है।
केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 एवं 35a हटाया एवं सदियों से चले आ रहे राम मंदिर विवाद को हल करा कर राम मंदिर निर्माण का प्रधानमंत्री द्वारा भव्य भूमि पूजन किया गया। प्रदेश की योगी सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है। शिक्षा के क्षेत्र व व्यापारी किसान मजदूरों सभी को प्रदेश सरकार ने लाभान्वित किया है। श्रम विभाग द्वारा सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराने के साथ श्रमिक की लाभदायी योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की।
वर्चुअल मीटिंग में भाजपा जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता दर्जा मंत्री सूर्यप्रकाश पाल नगर पंचायत मसवासी के चेयरमैन हरिओम मौर्य मोहन लाल सैनी भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, महामंत्री संजीव कुमार वर्मा, टांडा मंडल अध्यक्ष योगेश सैनी, स्वार नगर अध्यक्ष पंकज सैनी, यशपाल मौर्य,राजेश मौर्य, अजय मौर्य, नौबत सिंह चौहान, शंकर सैनी, मयंक मौर्य, संजीव मौर्य, विकास देबल, रवि रुहेला, नवनीत सक्सेना, आदि सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मलित रहे ।