कोरोना का कहर और शहर बनारस – मृतकों की संख्या पहुची 100
मो0 सलीम
वाराणसी। शहर बनारस में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नही ले रहा है। रोज़ ब रोज़ संक्रमितों और मृतकों की संख्या में इज़ाफ़ा होता जा रहा है। हालात कुछ ऐसे है कि शहर में इसके खौफ ने अपना परचम लहरा दिया है। जश्ने आज़ादी के बीच आज आई रिपोर्ट ने इन्सानित को ख़ौफ़ज़दा कर रखा है। बनारस में कोरोना 100 लोगो की मौत का अब तक सबब बन चुका है।
आज शनिवार को बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 132 नए संक्रमितों की पहचान हुई है, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 5399 हो गयी है। वाराणसी में अब तक कुल 3827 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं आज भी 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जिले में कुल 100 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1472 है।